Showing posts with label bharat swabhiman. Show all posts
Showing posts with label bharat swabhiman. Show all posts

Thursday, June 30, 2011

23) साधू संतो को राजनीती में दखल नहीं देना चाहिए, ये उनका काम नहीं है

उत्तर :   परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के हमलो से कांग्रेसी तिलमिला उठे है, और साधू संतो को राजनीती में दखल नहीं देना चाहिए, ये उनका काम नहीं है आदि आदि अनर्गल बाते कह रहे हैं |
सत्ता या राजनैतिक दलो से जुड़े इन तर्कवीरो को शायद इतिहास का ज्ञान नहीं है भारतीय इतिहास में कल्याणकारी व्यवस्था को स्थापित करने में साधू-समाज की भूमिका न केवल वैचारिक अपितु योद्धा की भी रही है | इतिहास गवाह है जब भी असुरी शक्तियों ने उत्पात मचाया है, जनता के धन को खाया है, अत्याचार किये है, दमन चक्र चलाया है, तब-तब कोई न कोई साधू संत परशुराम की तरह फरसा ले कर मानव कल्याण के लिए आगे आया है |
इतिहास पर नजर दौडाए तो स्वामी दयानंद के शिष्य श्रद्धानंद का अंग्रेजी हुकूमत से टकराना साधू-धर्म के साथ-साथ देश-धर्म के लिए मर-मिटने का यदि मानक उदाहरण है तो स्वामी विवेकानंद का 'दरिद्रनारायण' की स्थापनार्थ किया गया कर्म, साधू-धर्म का पालन करते हुए देश-धर्म का निर्वाह और शोषित-दलित वर्ग को जागृत करने का अनूठा प्रयास था | स्वामी विवेकनद जी व्यक्तित्व,विचारो और क्रांतिकारी दर्शन का प्रभाव सुभाषचंद्र बोस के रूप में दिखाई देता है, जिन्होंने अंग्रेजी साम्राज्य में आंखिरी किल ठोकी |
चार्वाक, चाणक्य , अगस्त्य मुनि, गुरु गोरखनाथ, कबीर, ईसा मसीह, गौतम बुद्ध ने साधुकर्म के साथ-साथ देश-धर्म और मानव-धर्म का भी पालन किया |
'जासु राज प्रिय प्रजा दुखारी, सो नृप होय नरक अधिकारी' कहकर संत तुलसीदास ने भी निरंकुश और अत्याचारी शासको का विरोध किया |वही भक्ति धर्म को निबाहते हुए बिहारी ने तात्कालिक शासको का विरोध किया था | भ्रत्प्रहरी ने तो साधू-धर्म के साथ-साथ राज-धर्म को भी संचालित किया था |सिक्खों के प्रथम गुरु नानक ने बाबर जैसे क्रूर और अत्याचारी की अनीतियो का विरोध कर समाज में फैले विमानस्य के बिच सदभाव के सन्देश दिए |
गुरु हरिराय ने औरंगजेब को सबक सिखाया गुरु तेग बहादुर ने औरंगजेब की क्रूरता का मुखरता से विरोध किया | गुरु गोविन्द सिंह ने ईश्वरीय भक्ति के साथ ही तत्कालीन अत्याचारी शासको से युद्ध करने में भी नहीं चुके | खालसा पंथ के संस्थापक गुरूजी ने मुगलों से लोहा लिया और सत्ता से टकराने के जज्बे में अपने चार पुत्र का बलिदान भी दिया था ,उनके शिष्य बन्दा बैरागी भी जालिम शासको से युद्ध करते हुए शहीद हुए |
यहाँ कहने का आशय यह है की जब-जब सत्ताधीश निरंकुश हुए है तब-तब साधू और संतो ने भी योग-धर्म, गुरु-धर्म, साधू-धर्म का पालन करने के साथ ही राष्ट्र-धर्म का भी निर्वहन करने में कोई हिचक महसूस नहीं की | अत: स्वामी रामदेव जी को राजनीति पर ना बोलने और उनका विरोध करने वालो को इतिहास के पन्नो पर भी जाना चाहिए |

Monday, June 27, 2011

22) बाबा रामदेव 9 दिन के अनशन में ही कैसे थक गए

जो लोग कहते हैं की बाबा रामदेव 9 दिन के अनशन में थक गए वह पहले 9 महीने
तक 18-20 घंटे काम करके 100,000 km की यात्रा करके,10 करोड़ लोगों से
प्रत्यक्ष मिल कर, सरकार के लाठियों की बरसात, आधी रात को अपहरण, आसूं
धुएं और लात घूसों के सामने टिक कर दिखाएँ और फिर बात करें | इसके आलावा
आपकी जानकारी के लिए बता दे की स्वामी राम देव जी ने पिछले 15 सालो से
अन्न त्याग किया हुआ है . और वो केवल दिन में 2 समय फल व् 2 कटोरी सब्जी
ही खाते हैं और एक गिलास दूध लेते हैं | और वैसे भी सवेंदनहीन सरकार
के सामने अनशन करना भैस की आगे बीन बजने के सामान है | सरकार तो चाहती
ही थी की किसी तरह बाबा मर जाए तो हम बिना रोक टोक भ्रस्टाचार करते रहे

Wednesday, June 22, 2011

21) बाबा रामदेव ११००० लोगो की सेना क्यों बना रहे हैं?

उत्तर: ये राष्ट्र भक्त लोगो की आत्म रक्षा के लिए है | पुराने समय में जब ऋषि मनु तप और यज्ञ किया करते थे तब राम और लक्ष्मण जैसे योद्धा राक्षसों और बुरे लोगो से उनकी रक्षा करे थे. ये सेना दूसरों पर हमला करने के लिए नहीं अपितु आत्मा रक्षा के लिए होगी ( जो शान्ति पूरण अनशन पर बैठे होंगे) ! यह भी स्पस्ट है की यह सेना बन्दूक और गोले की शिक्षा नहीं लेगी बल्कि आत्म बल प्रयोग का अध्यन. मीडिया और कांग्रेस इसका गलत प्रचार कर रही है.

20 ) "बाबा के योग शिविरों की फीस इतनी ज्यादा होती है की कोई गरीब व्यक्ति उसमे नहीं जा सकता है "

उत्तर : ये सही है की शिविर में सभी जगह मुफ्त नहीं है  परन्तु इस फीस का इस्तेमाल भी जन सेवा के कार्यों के लिए ही होता है! ये स्वाभाविक है की जो ज्यादा पैसे देगा उसे उतना नजदीक स्थान प्राप्त होगा! परन्तु अगर आपके पास पैसे नहीं है तो भी चिंता करने की बात नहीं हैं क्योंकि हर  योग शिविर में हमेशा मुफ्त प्रवेश भी होता है, इसके अलावा आप योग टीवी के माध्यम से देख और सीख सकते हैं क्योंकि सारे कार्यक्रम टीवी पर प्रसारित होते हैं. जबकि योग शिविर में भी लोग बाबा को दूर से अच्छी तरह से नहीं देख सकते और वहां पर बड़ी टीवी स्क्रीन लगी होती है जैसा हमें घर पर टीवी में दिखाई देता है.

इसके आलावा बाबा राम देव ने ९ महीने तक घूम घूम कर एक लाख किलोमीटर के यात्रा के दोरान हर दिन एक नए शहर / कसबे में निशुल्क एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया  . सबूत यहाँ देखे www.BharatSwabhimanYatra.com 


सितम्बर २०११ के महीने से बाबा जी भारत स्वाभिमान यात्रा के अंतर्गत   निशुल्क एक दिवसीय योग शिविर  का दूसरा दोर शरू करने वाले है  जिसमें वो २ लाख किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे

19) बाबा चाहते हैं मल्टिनैशनल कंपनियों को बाहर कर दिया जाए। जिस विमान में वह उड़ते हैं , जो सैटेलाइट उनके टीवी चैनल को चलाता है , जो फोन वह इस्तेमाल करते हैं , सब मल्टिनैशनल कंपनियों ने बनाए हैं।

 उत्तर  :
यहाँ स्पष्ट कर देना जरुरी है की यहाँ केवल जीरो तकनीकी ( zero technology ) से बनी  स्वदेशी वस्तुओ के बारे में कहा जा रहा है . जैसे आचार, पापड़ , साबुन तेल शम्पू  टूथ पेस्ट आदि जिनको बनाने  में कोई विशेष तकनीकी की जरुरत  नहीं होती , जो छोटे छोटे लघु उद्ध्योग लगा कर आम आदमी भी रोजगार कमा सकता है . अगर ये जीरो तकनीकी का सामान भी विदेशी कंपनी आ कर बना कर बचेंगे तो छोटे छोटे उद्योग बंद हो जायंगे और आम आदमी का रोजगार चला जायगा . और मुनाफे का पैसा विदेशो  में चला जायगा .

18 ) संघ और बीजेपी अपना स्वार्थ पूरा करने के लिए स्वामी और हजारे को आगे कर रहे हैं। ये संघ के मुखौटे हैं।

उत्तर  :
जो भी संगठन रास्ट्र हित के मुद्दों को लेकर चिंतित है वो हमारा समर्थन कर रहे हैं इस मैं अनेक मुस्लिम संगठनों से लेकर , बीजेपी, RSS व् विभिन्न सामाजिक व् अध्यात्मिक संगठन शामिल है. जब आप बताते हैं के संघ इसमें शामिल है , तो ये भी बताये के अनेक राष्ट्र वादी मुस्लिम , जैन , सिख , बौध , आदि संगठन भी इसमें बाबा जी के सहयोगी है

17) राम लीला मैदान में 5 स्टार AC टेंट की क्या जरुरत थी

उत्तर  :
देश भर से जून के गर्मी में  आये लोगो के बैठने के लिए साधारण वाटर प्रूफ खुला हुआ पंडाल लगाया गया था .  जिसमे पंखे और कूलर लगे  हुआ थे . VVIP लोगो के लिए भी सिर्फ पंखे लगे थें .  आने वाले लोगों के लिए अस्थायी  तोर पर  शोचालये व् पीने के पानी का प्रबंध किया था .  AC केवल 40  बैड के  अस्थायी  ICU हॉस्पिटल मैं लगा हुआ था जहाँ किसी के बीमार होने पर इलाज किया जा सके . इतने से इंतजाम को 5 सितारा पंडाल कहना अनुचित है . बाकि सब अफवाह है

16) पहले बाबा यह बताएं कि वह अरबपति कैसे बन गए ???

उत्तर  :  दुनिया भर के देशो से बाबा के आन्दोलन से जुड़े व् योग से लाभान्वित हुए लोगों द्वारा दान प्राप्त होता है. इस के अलावा विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक दवा. कोस्मेटिकस , फलो के रस , खाने पीने के चीजो जैसे आटा ,दलिया आदि स्वदेशी वस्तुएं की बिक्री की जाती है . इस प्रकार प्राप्त धन को रास्ट्र के कामो में  ही वापस लगा दिया जाता है

15) संत को संत का काम करना चाहिए, राजनीति नहीं

उत्तर  :   तो क्या वकील केवल वकालत करे - राजनीति नहीं ?????, फिल्म स्टार केवल फिल्मो में  काम करे , क्रिक्केट (IPL) न खेले, क्रिकेटर मोडलिंग न करे

भ्रष्टाचार  के खिलाफ आवाज उठाने का अधिकार देश के हर नागरिक को है . देश प्रेम फैलाना व् देशहित की बात करना अष्टांग योग का ही एक हिस्सा है

14 ) नेताजी दिग विजय सिंह ने कहा की बाबाजी "ठग" है , उनके कई करीबी लापता हैं , उन्होंने अपने गुरु को धोखा दिया है

उत्तर  :  किसी गैर जम्मेदार व्यक्ति जिसको अधिकारीक तौर पर बोलने से खुद उनकी  पार्टी ने मना कर रखा उसकी बातो का उत्तर देना आवश्यक नहीं है .

नेताजी ने ओसामा को कहा "ओसामाजी"  पर संत को सिर्फ बुलाया नाम से  उपाधि दिया तो "ठग"

 बाबा रामदेव को ठग कहने वाले स्वयं यह पढे =======

पतंजलि प्रकल्प में 7000 लोग नौकरी कर रहे और पुरे भारत में करीब 35000 लोग पतंजलि योगपीठ से परोक्ष रूप से राजगार पा रहे है जब की यह तो सिर्फ अभी शुरुआत है. बाबा जी का यह तमाचा अंग्रेजो के यहाँ पढ़े अर्थशास्त्रियो को महसूस नहीं होता है क्या....100 लोगो को मेल करे...

1-बाबा रामदेव जी ने आचार्य बाल कृष्ण जी के समर्पण से पतंजलि योग पीठ में राष्ट्र करते हुए भी 7000 लोगो को सीधा स्थाई रोजगार दिया हुआ है.

2-भारत में 628 जिलो में 20 आदमी हर जिले के हिसाब से करीब 12000 हजार लोग सीधे पतंजलि उत्पादों के वितरण / विक्री से बढ़िया रोजगार पा रहे है.

3- हर जिले में करीब औसत 25 आदमी पतंजलि के कच्चे माल की सप्लाई और ग्रामीण वितरण से लगभग 15000 पूर्णकालिक रोजगार पा रहे है.

4-इन 35000 रोजगारो में कांग्रेस की केंद्र सरकार की सिर्फ बाधा डालने की भूमिका रही है, हां, उत्तराखंड सरकार को हमें बधाई देना होगा की उन्होंने योगपीठ को मदद किया है.

5-आप सोचिये जब 1100 करोड़ के स्वदेशी कृषि आधारित व्यवस्था से 35000 लोगो को रोजगार दिया ज़ा सकता है तो यदि भारत की अर्थव्यवस्था में 100 लाख करोड़ कालाधन लगाया जाये और इसे इमानदारी से नियंत्रित किया जाये तो भारत में काम करने वाले कम पड़ जायेंगे, भारत की बेरोजगारी 100 % समाप्त हो जाएगी. बाबा सही कहते है की आरक्षण की आवश्यकता ही नहीं रहेगी. १

6-बाबा जी तो सिर्फ गाय के मूत्र से दवा बनाकर और उसे असवीत करने से बेचने में ही 01 करोड़ गुने 70 रुपये लीटर गुने 12 महीना = 840 करोड़ का व्यापार बनाकर 30000 लोगो को स्थाई रोजगार दे देंगे और भारत की हजारो गायो को कटने से बचा देंगे. साथ ही साथ विदेशी कंपनियों की 8000 करोड़ की ह्रदय रोग की अंगेजी दवाओ की लूट से भी रोकेंगे.

बाबा जी सही कहते है की वह 10 साल में 30 करोड़ रोजगार पैदा करवा सकते है यदि विदेशी कंपनियों की लूट बंद हो जाये तो.

13 ) नेता जी ने कहा सत्याग्रही यूं छिप कर नहीं भागता उनको वही रुकना चाहिये था , सत्याग्रही कभी मैदान छोड़ कर नहीं भागता

उत्तर  :  क्या आप को पता है -भगवान कृष्ण को रणछोड़ भी कहा जाता है ,वे रणभूमि छोड़ कर भाग चले थे तो क्या वे कायर थे ?

छत्रपति शिवाजी महाराज को भी भेष बदलना पड़ाथा 

अर्जुन भी एक साल तक औरत के कपडे पहन कर छिप कर रहे थे 

अर्जुन महाभारत युद्ध में कर्ण के शक्ति अस्त्र से छिप कर भागते रहे जब तक उसका प्रयोग घटोत्कच पर नहीं हों गया ....तो क्या वोह कायर थे?

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वेश बदल कर देश देश भागते रहें तो क्या वे कायर थे?

महिलाओं के वस्त्र पहन कर वहां से भागने के प्रयास के आरोपों पर बाबा ने कहा कि वह महिलाओं का सम्मान करते हैं और केंद्र सरकार उनकी हत्या की साजिश रचे बैठी थी इसलिए वह मैदान से महिलाओं के वस्त्र में बाहर भागे। उनका कहना था कि अपनी जान बचाने के लिए महिलाओं के वस्त्र पहनना कोई अपराध नहीं है। यह उनके लिए शर्म की बात नहीं अपितु गर्व की बात है।






आचार्य चाणक्य ने भी कहा है "बलिदान साधन है साध्य नहीं इसलिए बलिदान पौरुषहीन नहीं होना चाहिए व्यर्थ नहीं होना चाहिए".

बहादुरी और बेवकूफ़ी में फर्क होता है ! बिना किसी प्रयोजन के लक्ष्य के मौत को गले लगाना बहादुरी नहीं मूर्खता है |


महाराणा प्रताप वर्षों जंगलों में छिपते रहें, घांस की रोटियों पे जीवित रहें तो क्या वोह कायर थे ? 
ये सभी महापुरुष जानते थे कि युद्ध मर कर नहीं लड़कर जीते जाते है और जीवित रहेंगे तभी लड़ सकेंगे |

बाबा रामदेव ने भी सरकार की एनकाउंटर में मारने की मंशा को जान कर, राष्ट्र रक्षा, आन्दोलान रक्षा के लिए प्राणरक्षा की |


  ये फेसबुक विडियो लिंक देखे
http://www.facebook.com/video/video.php?v=10150277989323125 


ऊपर लिखी बाते कविता के रूप में सुने  (3.40 मिनट तक  )




बाबा ने यह भी कहा कि वह एक सैनिक की भांति देश की रक्षा करते सीमा पर मरना पसंद करेंगे न कि सरकार की साजिश में फंसकर अपनी जान देना।

12 ) Baba ji is looting the country and making big pandaals in ram lila ground

उत्तर  :  Simply saying that he is looting can not be digested. you should have told how he is looting. poor dont need donation , if you give them food they will again ask for food next day. so this approach is not good . we should create a system where no one is seeking donation. this can be done by giving jobs to poor. So he is working to bring back that system again which was there in our country till 250 years back . When he is inviting lakhs of people in the hottest month of june , do you expect him to keep all the people in burning sun, when a big movement is started so preparations are done according to that level. simple thing. he has already declared that he will never make any political party and will not get any political positon . plz feel free to ask more questions.

11) क्या बाबा जी अपना टेक्स इमानदारी से दे रहे हैं ? Q. Is Baba Ram Dev paying taxes honestly

उत्तर  :  बाबा की  कोई इनकम नहीं , कोई बैंक बैलेंस , विश्व के किसी भी  बैंक में खाता नहीं है 
BS trust is paying taxes and audits are being done every year . as you know congress is against baba , BS trust can not survive if papers are not clear. Govt has all the rights and power to investigate against Baba ji so let them do all the investigations.

10) बाबा राम देव ने 6 साल में 11000 करोड कैसे कमा लिए . Q. Baha ram dev has earned 1100 Crore in 6 Year... can you do this?... Ramdev Can

Answer : 
Can u make India an Ayurved hub....Ramdev did it..
Can u distribute Chyawanprash on bicyle..Ramdev used to do it...
Can u stand against corruption ...Ramdev is doing it so let him do...  
Can u make crore's of people wake up in morning at 5 am to practice yog  and unite against corruption and black money ...Ramdev is doing 

9) जन लोकपाल बिल और अन्य अनेक क़ानून मिलकर भ्रष्टाचार समाप्त कर देंगे , फिर सत्याग्रह की क्या आवश्यकता

उत्तर  : कुछ  मुख्य अंतर समझ लेना जरूरी है /
(i) जन लोकपाल बिल  और अन्य अनेक क़ानून भविष्य में होने वाले भष्टाचार या
जो भष्टाचार अभी हुए ही नहीं , के लिए होंगे /
(ii) जन लोकपाल बिल  और अन्य अनेक क़ानून सरकार और सरकारी कर्मचारियों को
ही उत्तरदायी बनायेंगे , समाज के अन्य अजगरों पर इनकी कुछ पकड़ नहीं होगी
/
(iii) अब तक हुए आन्दोलन भविष्य भ्रष्टाचार मुक्त हो, इस धारणा के साथ जुड़े हैं /
स्वामीजी का सत्याग्रह अब तक हुए महाभ्रष्टाचारों  (४०० लाख करोड़ ) के विरुद्ध है /

भविष्य का निर्माण अतीत की नींव पर होता है ,स्वामीजी ४०० लाख करोड़ वापस
देश में लाकर अतीत की नींव को मज़बूत कर रहे हैं, ताकि भविष्य स्वयं मज़बूत
हो //

.//.//अंतर को समझें और भ्रमित न हों क्योंकि भ्रम कमज़ोर और भ्रष्ट बनाता है.//.//

8) कुछ लोग कह रहे हैं कि जन लोकपाल बिल का प्रारूप बन रहा है अतः स्वामी रामदेव को अपना आन्दोलन वापस ले लेना चाहिए

उत्तर  : जन लोकपाल बिल अभी अपनी प्रारूप समिति की ही रूपरेखा स्पष्ट
नहीं कर पाया / भष्टाचार से लड़ने में जन लोकपाल बिल को अभी २० साल और
लगेंगे तब तक पीड़ित जन सामान्य की एक और पीढ़ी समाप्त हो जायेगी// अतः
स्वामीजी को अपना आन्दोलन जो अब जन गण मन आन्दोलन बन चुका है जारी रखना
चाहिए

7) कुछ लोग कह रहे हैं कि स्वामी रामदेव पिछड़ गए और अन्ना बाजी मार ले गए या श्रेय अन्य लोग ले गए

उत्तर  : स्वामीजी और भारत स्वाभिमान के योगदान के बिना अन्नाजी का
आन्दोलन अधूरा है / स्वामीजी पिछड़े नहीं बल्कि कई तंत्रों ने मिलकर पीछे
कर दिए

6) बाबाजी योग द्वारा केंसर और अन्य खतरनाक बीमारियों को ठीक करने का दावा करते हैं , इनका विज्ञानक प्रमाण क्या है

उत्तर  :  बाबा जी अक्सर ये कहते हैं के व्यवाहरिक तोर पर हम ने लाखो लोगो  को योग से ठीक किया है परन्तु क्लिनिकल ट्रायल  और रीसर्च की आवश्यकता है  जिससे  आधुनिक मापदंडो पर  भी योग के महत्व को सिद्ध किया जा सके .  लेकिन उनके लिए    हमारे पास संसाधन व् धन का आभाव है . और सरकार व् आम आदमी से  सहयोग के आवश्यकता है . अन्य प्राइवेट कंपनियों से हम रिसर्च के लिए पैसा लेकर अपनी दवाओ  को गरीब आदमी के पहुँच से बाहर  नहीं  करेंगे

5) प्रश्न : बाबा जी ने देश के लिए किया ही क्या है . Q. What Baba Ram Dev has done for the country

उत्तर  :

  • योग ,आसान प्राणायाम का निशुल्क प्रषिक्षण दे कर बाबा जी ने लाखो अमीर / गरीब लोगो को स्वास्थ दिया है और बिना दवायों के कैसे स्वास्थ रहे ये सिखा कर देश का लाखो करोडो रुपया विदेशी दवा कम्पनियों  की लूट से बचाया है हर रोज 10 करोड लोग आस्था टीवी के माध्यम से सुबहे योग गंगा में डुबकी लगते हैं , प्रत्यक्ष रूप से करीब 3-4 करोड लोग  सीधे उनसे योग सीख चुके हैं


  • लाखो लोगो से प्रत्यक्ष व् अप्रत्यक्ष रूप से दान में उनसे उनके नशे का सामान जैसे बीडी , सिगरेट , शराब , गुटका , तम्बाकू आदि नशे को छुडवाया है 

  • 14 नवम्बर 2010 को लगभग एक लाख लोगों के साथ जंतरमंतर पर जाकर कोमन वैल्थ खेलो में हुए घोटालो  के खिलाफ FIR दर्ज करवाए  . ये काम सरकार का था लेकिन खेल खतम होने के कई दिनों के बाद भी सरकार ने घोटालों के खिलाफ कारवाई करना तो दूर FIR तक दर्ज नहीं करवाई थी . थक हार कर एक संत को  ये काम करना पड़ा 

  • नेतिक व् अध्यात्मिक  रूप से करोडो लोगो को ऊँचा  उठाया है

  • देश के सभी  6.33 लाख गांव में योग के नियमित निशुल्क कक्षोंओ की व्यवस्था करवाई जा रही है 

  • देश के सभी 6.38 लाख गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने की कार्य योजना बन चुकी है , इसके लिए पहले चरण में देश  के हर जिले से एक गांव को चुन का उसे आदर्श गांव (model village )  के रूप में विकसित करने के लिए लोगों को गांव से बुला कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है . ज्यादा  जानकारी के लिए देखे

https://docs.google.com/viewer?a=v&pid=explorer&chrome=true&srcid=0ByXcrinuPeCQYzc1NDgyZWItMWM5OC00YTg2LThjNzgtMzRhM2JkMzUyY2M4&hl=en



  •  भारत के अच्छी नसल के फसलों के लुप्त होते बीजो , और अच्छी नसल के  लुप्त होते गाय आदि जानवरों को बचाने के योजना पर काम चल रहा है  ज्यादा जानकारी के लिए देखे   http://www.youtube.com/watch?v=96CqwxKtARE

4) प्रश्न :बाबा राम देव तो हेलिकॉप्टर में घूमते हैं

उत्तर  : पुरे देश मेंलोगो में योग , अध्यातम   , नेतीकता , नशा मुक्ति  व् राष्ट्र धर्म को जगाने के लिए बाबाजी को अलग अलग स्थानों पर जाना पड़ता है .अगर वो बस या ट्रेन में सफर करेंगे तो उनकी ये मुहीम की  गति धीमी पड  जायगे और हर रोज भारत से बीस हजार करोड और लुटता रहेगा . इस लिए देश से जल्दी से भ्रस्टाचार को खतम करने के लिए उनको जल्दी जल्दी काम करना पड  रहा है और समय बचाने के लिए जरुरत पड़ने पड वो हेलिकोप्टर का प्रयोग कर लेते हैं