Wednesday, June 22, 2011

20 ) "बाबा के योग शिविरों की फीस इतनी ज्यादा होती है की कोई गरीब व्यक्ति उसमे नहीं जा सकता है "

उत्तर : ये सही है की शिविर में सभी जगह मुफ्त नहीं है  परन्तु इस फीस का इस्तेमाल भी जन सेवा के कार्यों के लिए ही होता है! ये स्वाभाविक है की जो ज्यादा पैसे देगा उसे उतना नजदीक स्थान प्राप्त होगा! परन्तु अगर आपके पास पैसे नहीं है तो भी चिंता करने की बात नहीं हैं क्योंकि हर  योग शिविर में हमेशा मुफ्त प्रवेश भी होता है, इसके अलावा आप योग टीवी के माध्यम से देख और सीख सकते हैं क्योंकि सारे कार्यक्रम टीवी पर प्रसारित होते हैं. जबकि योग शिविर में भी लोग बाबा को दूर से अच्छी तरह से नहीं देख सकते और वहां पर बड़ी टीवी स्क्रीन लगी होती है जैसा हमें घर पर टीवी में दिखाई देता है.

इसके आलावा बाबा राम देव ने ९ महीने तक घूम घूम कर एक लाख किलोमीटर के यात्रा के दोरान हर दिन एक नए शहर / कसबे में निशुल्क एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया  . सबूत यहाँ देखे www.BharatSwabhimanYatra.com 


सितम्बर २०११ के महीने से बाबा जी भारत स्वाभिमान यात्रा के अंतर्गत   निशुल्क एक दिवसीय योग शिविर  का दूसरा दोर शरू करने वाले है  जिसमें वो २ लाख किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे

No comments:

Post a Comment