उत्तर : बाबा जी अक्सर ये कहते हैं के व्यवाहरिक तोर पर हम ने लाखो लोगो को योग से ठीक किया है परन्तु क्लिनिकल ट्रायल और रीसर्च की आवश्यकता है जिससे आधुनिक मापदंडो पर भी योग के महत्व को सिद्ध किया जा सके . लेकिन उनके लिए हमारे पास संसाधन व् धन का आभाव है . और सरकार व् आम आदमी से सहयोग के आवश्यकता है . अन्य प्राइवेट कंपनियों से हम रिसर्च के लिए पैसा लेकर अपनी दवाओ को गरीब आदमी के पहुँच से बाहर नहीं करेंगे
No comments:
Post a Comment