Wednesday, June 22, 2011

8) कुछ लोग कह रहे हैं कि जन लोकपाल बिल का प्रारूप बन रहा है अतः स्वामी रामदेव को अपना आन्दोलन वापस ले लेना चाहिए

उत्तर  : जन लोकपाल बिल अभी अपनी प्रारूप समिति की ही रूपरेखा स्पष्ट
नहीं कर पाया / भष्टाचार से लड़ने में जन लोकपाल बिल को अभी २० साल और
लगेंगे तब तक पीड़ित जन सामान्य की एक और पीढ़ी समाप्त हो जायेगी// अतः
स्वामीजी को अपना आन्दोलन जो अब जन गण मन आन्दोलन बन चुका है जारी रखना
चाहिए

No comments:

Post a Comment