Wednesday, June 22, 2011

3) क्या भारत स्वाभिमान न्यास सच्चे , साहसी और ईमानदार लोगो को चुनाव के लिए चुन पायंगे . क्या वो चुने हुए लोग भी कुर्सी पाते ही भ्रस्टाचार और परिवार वाद की राह पर नहीं चल पड़ेंगे . किस प्रकार प्रतिनिधि चुनने का काम सही तरीके से हो सकता है

उत्तर  :
http://www.bharatswabhimantrust.org/bharatswa/H_NewsDetail.aspx?NId=293 

चंद्रपुर, 19 मई 2011 | अपडेटेड: 08:24 योगगुरु बाबा रामदेव जी ने कहा है कि वे न तो कभी कोई राजनीतिक दल बनाएंगे और न ही उनकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा है। स्वामी रामदेव जी ने संवाददाताओं से कहा कि वे कोई राजनीतिक पद पाने के लिए कभी कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे।

No comments:

Post a Comment