Wednesday, June 22, 2011

19) बाबा चाहते हैं मल्टिनैशनल कंपनियों को बाहर कर दिया जाए। जिस विमान में वह उड़ते हैं , जो सैटेलाइट उनके टीवी चैनल को चलाता है , जो फोन वह इस्तेमाल करते हैं , सब मल्टिनैशनल कंपनियों ने बनाए हैं।

 उत्तर  :
यहाँ स्पष्ट कर देना जरुरी है की यहाँ केवल जीरो तकनीकी ( zero technology ) से बनी  स्वदेशी वस्तुओ के बारे में कहा जा रहा है . जैसे आचार, पापड़ , साबुन तेल शम्पू  टूथ पेस्ट आदि जिनको बनाने  में कोई विशेष तकनीकी की जरुरत  नहीं होती , जो छोटे छोटे लघु उद्ध्योग लगा कर आम आदमी भी रोजगार कमा सकता है . अगर ये जीरो तकनीकी का सामान भी विदेशी कंपनी आ कर बना कर बचेंगे तो छोटे छोटे उद्योग बंद हो जायंगे और आम आदमी का रोजगार चला जायगा . और मुनाफे का पैसा विदेशो  में चला जायगा .

1 comment:

  1. आपको प्रणाम , आपके मेहनत को नमन , वंदन

    ReplyDelete